होम / विरोध के चलते सुरजेवाला सहित कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार

विरोध के चलते सुरजेवाला सहित कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 13, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के 3 अधिकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सुबह 11 बजे से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। मालूम हुआ है कि राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कई काग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को हिरासत में ले लिया है। ज्ञात रहे कि नेशनल हेराल्ड मामले के चलते देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

न महात्मा गांधी डरे थे और न उनके उत्तराधिकारी डरेंगे: सुरजेवाला

हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गोडसे के वंशज एक बार फिर गांधी को डराने चले हैं, न महात्मा गांधी डरे थे और न उनके उत्तराधिकारी डरेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार हमें गिरफ्तार कर आजीवन कारावास दे लेकिन अंग्रेज भी हारा था और मोदी भी हारेगा।

ईडी कार्यालय के बाहर बैरिकेड्स के पास बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता : विरोध प्रदर्शन के दौरान ईडी कार्यालय के बहार बैरिकेड्स के पास बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता।

यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021, समापन पर प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान होंगे विशेष अतिथि

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT