होम / देश के युवाओं को मिलेगा रोजगार : पीएम मोदी

देश के युवाओं को मिलेगा रोजगार : पीएम मोदी

• LAST UPDATED : June 14, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News: सरकारी नौकरी की अभिलाषा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है कि आने वाले डेढ़ साल में केंद्र सरकार विभिन्न विभागों में 10 लाख पदों पर नौजवानों को भर्ती करेगी। भर्ती केंद्र के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के अंतर्गत होगी। उम्मीद है कि आने वाले समय में देश के करोड़ों युवाओं को राहत मिलेगी। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में कर्मचारियों की स्थिति की समीक्षा भी की है।

पीएमओ की ओर से जारी किया गया ट्वीट

पीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि केंद्र द्वारा अगले 1.5 वर्ष में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

पहले भी अधिकारियों के साथ हो चुकी है पीएम की बैठक

देश के प्रधानमंत्री ने इससे पहले बीते अप्रैल में भी सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने के लिए कहा था, ताकि युवाओं को रोजगार दिए जा सकें।

यह भी पढ़ें : देशभर में कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव, आज इतने केस

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT