होम / लिव इन रिलेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, बच्चा प्रॉपर्टी में हकदार

लिव इन रिलेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय, बच्चा प्रॉपर्टी में हकदार

• LAST UPDATED : June 14, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने आज एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है और कहा है कि अगर आप लिव इन में रह रहे और और बच्चा पैदा होता है तो बच्चा पिता की प्रॉपर्टी में हकदार माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर महिला और पुरुष लंबे समय तक साथ रहे हैं तो उसे विवाह करने जैसा ही माना जाएगा।

केरल हाईकोर्ट का फैसला पलटा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने इस फैसले से केरल हाईकोर्ट ने उस फैसले को रद किया, जिसमें कोर्ट ने एक युवक को उसके पिता की संपत्ति में इसलिए हिस्सेदार नहीं माना था, क्योंकि उसके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दोनों की शादी भले ही न हुई हो, लेकिन दोनों लंबे समय तक पति-पत्नी की तरह साथ तो रहे हैं।

लिव इन रिलेशन-क्या है कानून

हमारे देश में 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता दी थी। साथ ही घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की धारा 2 (एफ) में भी लिव इन रिलेशन जोड़ा था। यानी लिव इन में रह रहे जोड़ी भी घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज करा सकती है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें गंगाराम अस्पताल में करवाया गया भर्ती

यह भी पढ़ें : देशभर में कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव, आज इतने केस

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT