होम / जम्मू कश्मीर में 5.1 तीव्रता का भूकंप

जम्मू कश्मीर में 5.1 तीव्रता का भूकंप

BY: • LAST UPDATED : June 14, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। फिलहाल इस भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि झटके जम्मू-कश्मीर के आसपास के कई स्थानों पर भी महसूस किए गए। भूकंप सतह से 180 किमी की गहराई पर आया। भूकंप के केंद्र की बात करें तो यह अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। मालूम रहे कि दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है।

बीते दिनों शुक्रवार भी आया था भूकंप

जानकारी के अनुसार आपको यह भी बता दें कि कश्मीर में शुक्रवार देर रात 12 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसके रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.7 थी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के

अक्टूबर 2005 में आए भूकंप ने मचाई थी काफी तबाही

ज्ञात रहे कि कश्मीर भूकंप संभावित क्षेत्र वाला इलाका है और यहां आए दिन भूकंप के झटके आए रहते हैं। अगर 8 अक्टूबर 2005 की बात करें तो वह यहां के लिए एक काला दिन रहा, जब रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का भूकंप यहां आया और 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें : अग्निपथ’ योजना लॉन्च, 4 साल के लिए सेना में होगी भर्ती

यह भी पढ़ें : देशभर में कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव, आज इतने केस

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT