होम / ‘चक दे इंडिया’ में महिला हॉकी टीम के कोच का रोल निभा चुके किंग खान अब महिला क्रिकेट टीम के मालिक बने

‘चक दे इंडिया’ में महिला हॉकी टीम के कोच का रोल निभा चुके किंग खान अब महिला क्रिकेट टीम के मालिक बने

• LAST UPDATED : June 18, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News(Mumbai) : बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में महिला हॉकी टीम के कोच का रोल निभा चुके अब एक महिला क्रिकेट टीम के ओनर बन गए हैं। जानकारी मिली है कि शाहरुख खान अब IPL टीम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के मालिक हैं और अब उन्होंने एक महिला क्रिकेट टीम भी खरीद ली है। अपनी महिला क्रिकेट टीम का नाम शाहरुख खान ने KKR से मिलता जुलता ही रखा है।

शाहरुख खान की महिला क्रिकेट टीम

SRK's Knight Riders' Franchise Now Owns A Women's Cricket Team

शाहरुख खान ने अपनी महिला क्रिकेट टीम का नाम TKR (Trinbago Knight Riders) रखा है। टीम के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘सबसे पहली नाइट राइडर्स वुमेन टीम को हैलो कहिए। वुमेन्स CPL के उद्घाटन में ये टीम भी लड़ेगी जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है।’ शाहरुख खान ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है।

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘295’ ने ‘बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट’ में 154वें स्थान पर जगह बनाई, ‘लेजेंड कभी नहीं मरते’

पहला मैच के लिए एक्साइटेड दिखे किंग खान

शाहरुख खान ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘KKR में हम सभी लोगों के लिए एक बहुत खुशी का मौका है। मैं उम्मीद करता हूँ कि इस मैच को देखने के लिए मैं वहां पर लाइव मौजूद रहूंगा।’ आपको बता दें कि शाहरुख खान की ये टीम Women’s Caribbean Premier League (WCPL) में पहला मैच खेलेगी।

कई प्रोजेक्ट अनाउंस कर चुके हैं शाहरुख

अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो पिछले काफी वक्त से वह बड़े पर्दे से गायब थे। बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने लंबा ब्रेक लिया और अब उन्होंने धड़ाधड़ अपने प्रोजेक्ट अनाउंस किये हैं। शाहरुख खान अब जल्द ही पठान, टाइगर, ब्रह्मास्त्र, डंकी और लाल सिंह चड्ढा जैसी कई फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूस वाला मर्डर केस में पुलिस ने चार शूटरों की पहचान की

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox