इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा में निकाय चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। बता दें कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगा। वहीं मतगणना 22 जून को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। आज निकाय चुनाव के लिए वर्तमान समय में प्रदेश के 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए वोटिंग हो रही है।
वहीं ये मतदान बहुत ही अहम माना जा रहा है क्योंकि इस मतदान का सीधा प्रभाव विधानसभा और पंचायत चुनावों में देखने को मिल सकता है । यह चुनाव दिलचस्प इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि, बीजेपी, जजपा, आप और इनेलो ये सभी पार्टिया पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया हुआ है।
आपको बता दें, कि नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार हैं और नगर पालिकाओं में 220 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दौड़ में है। वहीं 405 अध्यक्ष पदों के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है । इस बार प्रदेश में 2087 पुरुष उम्मीदवार और 1411 महिला उम्मीदवारों मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रहे है।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात