होम / भारत बंद : हरियाणा में प्रशासन अलर्ट

भारत बंद : हरियाणा में प्रशासन अलर्ट

BY: • LAST UPDATED : June 20, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News, agnipath Scheme-Bhart Band: देशभर में अग्निपथ को लेकर विरोध जारी है, कुछ संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान भी किया गया है जिस कारण हरियाणा में भी प्रशासन सतर्क है। हरियाणा के कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती की हुई है। बता दें कि हरियाणा के कई जिलों में केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अभी हाल ही में बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन द्वारा पलवल और फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई थी।

गुरुग्राम में भारी जाम

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सरहौल सीमा पर भारी ट्रैफिक की स्थिति बनी हुई है क्योंकि दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ संगठनों के अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। यही वजह है कि एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है।

इस रूट की ये पैसेंजर ट्रेनें रद

हीं अग्निपथ के विरोध के कारण नॉर्दर्न रेलवे ने सोमवार को 20 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया है। इनमें पानीपत से होते हुए दिल्ली जाने वाली चार ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके तहत दिल्ली जाने वाली पानीपत नई दिल्ली मेमू, गाजियाबाद जाने वाली पानीपत गाजियाबाद मेमू, कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और 7:12 बजे दिल्ली जाने वाली दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को रद किया गया है। इन ट्रेनों को रद किए जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

सोनीपत में आज 3 घंटे टोल फ्री कराएगी भाकियू चढूनी

धर, भाकियू चढूनी गुट ने सोनीपत में अग्निपथ योजना के विरोध में आज जिले को टोल फ्री करने का निर्णय लिया गया है। दोपहर में 12 से 3 बजे तक टोल को फ्री रखा जाएगा। साथ ही किसान आंदोलन की तर्ज पर इसको भी संयोजित तरीके से चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हरियाणा नगर निकाय चुनाव: सभी दलों की नजरें अब 22 जून पर

यह भी पढ़ें: भारत में एक सप्ताह से कोरोना के केस 12 हजार से पार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: