होम / भारत टीम को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आश्विन हुए कोरोना पॉजिटिव

भारत टीम को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आश्विन हुए कोरोना पॉजिटिव

• LAST UPDATED : June 21, 2022

इंडिया न्यूज, Sports News: भारत टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले लगा बड़ा झटका। भारत टीम के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजटिव पाए गए है। जो की भारत टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है। कोरोना संक्रमित होने के कारण अश्विन भारत टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए नही जा सके। बता दें कि वर्ष भी कोरोना काल की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया था।

Ashwin Became Corona Positive Before The test Series Against England

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब अश्विन अभ्यास मैच से बाहर रहने वाले है। क्योंकि उन्हें अब कुछ दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा। भारत टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड चली गई है।

कोरोना प्रोटोकॉल्स बाद बन सकते है टीम का हिस्सा 

उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज से पहले अश्विन पूरी तरह फिट हो जाएंगे। हालांकि रविचंद्रन अश्विन को क्वारंटीन कर दिया गया है। अब अश्विन को स्वास्थ्य सम्बंधित प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन करना होगा और इन प्रोटोकॉल्स को पूरा करने के बाद ही उन्हें वापिस टीम में शामिल किया जाएगा।

आईपीएल में राजस्थान टीम का रहे थे हिस्सा

अश्विन आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। अश्विन ने आईपएल 2022 का फाइनल मुकाबला भी खेला था। आइमें अश्विन बायो- बबल का हिस्सा थे।

यह भी पढ़ें: अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ की रिलीज़ डेट आई सामने, जानिए

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘रक्षा बंन्धन’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, देखे

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox