होम / हरियाणा निकाय चुनाव : अभी तक इन उम्मीवारों की जीत

हरियाणा निकाय चुनाव : अभी तक इन उम्मीवारों की जीत

• LAST UPDATED : June 22, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News, Haryana Local Body Election Result: हरियाणा में सुबह से 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव की मतगणना जारी है। बता दें कि मतगणना बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुई है। नगर निकाय चुनाव के दोपहर बाद तक नतीजे घोषित हो जाएगा और पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। आज 3504 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होने जा रहा है।

पलवल में सुबह नगर निकाय चुनाव की 29 पार्षदों और चेयरमैन पद की गिनती शुरू हुई थी कि इस दौरान मीडिया कर्मियों को मोबाइल के साथ प्रवेश करने से रोक दिया गया और वहीं पैन और बैल्ट गेट पर ही उतरवा दिए गए। लेकिन बाद में मीडिया कर्मियों में रोष को देखते हुए उन्हें प्रवेश कराया गया।
तरावड़ी में पार्षद पदों की मतगणना शुरू हो चुकी है जिसमें वार्ड नंबर 2 से गौरव को 378 वोट मिले, जिसने सुशील कुमार उर्फ सिल्ला को हराया।
महेंद्रगढ़ नगरपालिका : वार्ड नं 1 से सरिता राठी, वार्ड नं 2 से चेतन
वार्ड नं. 3 से अशोक सैनी जीते।
नारनौल के वार्ड नं 1 से संजय सैनी पटवारी और 2 से प्रीति यादव जीते।
पानीपत/समालखा वार्ड नंबर 9 से मनीषा देवी विजयी। वार्ड 13 से अजय शर्मा जीता।
विनोद वाल्मीकि वार्ड नंबर 8 में 50 वोटों से जीते। वार्ड 6 नरेश कौशिक, वार्ड 14 से शिक्षा देवी जीती।
वार्ड नंबर 11 से विपन्न छाबड़ा जीते।
समालखा नगर पालिका चुनाव
चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक 2625 वोटों से जीते।
भिवानी नगर परिषद चुनाव के पहले राउंड में 2108 वोट के साथ बीजेपी पहले स्थान पर 1685 वोटों के साथ आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर
बावल-एडवोकेट बिरेंद्र बावल से जीते और उनके सिर बावल नपा चेयरमैन का ताज सजा।
रेवाड़ी-बावल नगर पालिका के चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट बिरेंद्र उर्फ बिल्लू ने चुनाव जीत लिया है। निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रपाल चोकन से 1058 वोट से जीते। तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार शिव नारायण रहे।
पिहोवा नगर पालिका वार्ड पार्षद चुनाव परिणाम
वार्ड नंबर 1 से लाभ सिंह की जीत हुई, वार्ड 2 से 1 वोट से जीती जस्सी की पत्नी, वार्ड 3 से पिंकी 287 वोट से जीती, वार्ड नंबर 4 से दीपिका शर्मा की जीत, वार्ड नंबर 5 से ज्योति जीती, शंटी चोपड़ा वार्ड 6 से जीते।
शाहाबाद की हॉट सीट वार्ड नंबर 9 से पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र हार गए और जजपा विधायक के करीबी जसवीर सैनी 119 वोट से जीते वहीं वार्ड नंबर 4 निशा ठुकराल वार्ड नंबर 5 से सुनील बत्रा वार्ड नंबर 6 से विजय कलसी वार्ड नंबर 7 से नीरज मट्टू वार्ड नंबर 8 से अमित सिंगला वार्ड नंबर 9 से जसबीर सैनी जीते।
शाहबाद में जननायक जनता पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार गुलशन क्वात्रा ने जीत दर्ज की।
लाडवा विजयी पार्षद – वार्ड 1 से शेरा सिंह, वार्ड 2 से रोहित गर्ग, वार्ड 3 से अशवनी चोपड़ा, वार्ड 4 से हरजिंदर कौर, वार्ड 5 से कौशल्या खुराना, वार्ड 6 से दवेंद्र मान, वार्ड 7 से स्मृति खुराना।
इस्माइलाबाद से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार निशा विजयी।
यमुनानगर के साढौरा से भाजपा की चेयरपर्सन शालिनी शर्मा 122 मतों से विजयी।
कुंडली नगरपालिका में चेयरमैन पद पर बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार शिमला देवी ने 77 वोटों से जीत की हासिल।
गोहाना में बीजेपी रजनी विरमानी की जीत हुई दर्ज।
चरखी दादरी नगर परिषद चुनाव में जजपा-बीजेपी प्रत्याशी बक्शी राम सैनी 8045 वोट से जीते।

बरवाला (नगर पालिका)
वार्ड -1 से निर्दलीय संजय जीते
वार्ड-2 से निर्दलीय दिनेश जीते
वार्ड-3 से निर्दलीय राजा महता जीते
वार्ड-4 से निर्दलीय मीनू शर्मा जीती
वार्ड-5 से निर्दलीय सतबीर सैनी जीते
वार्ड-7 से निर्दलीय धर्म सिंह जीते
वार्ड- 8 से निर्दलीय पाल सिंह जीते
वार्ड-9 से निर्दलीय सुशील आन्नद जीते
वार्ड-10 से सुमन निर्दलीय जीती
वार्ड11 से पुष्पा निर्दलीय जीती
वार्ड-12 से मंजू निर्दलीय जीती
वार्ड-13 से कांता शर्मा निर्दलीय जीती
वार्ड-14 से ज्योति निर्दलीय बंसल जीती
वार्ड-15 से रामपाल निर्दलीय जीते

आम आदमी पार्टी का हरियाणा में खाता खुला

आम आदमी पार्टी का हरियाणा में खाता खुल गया है। इस्माइलाबाद नगर पालिका में आम आदमी पार्टी की निशा गर्ग चेयरपर्सन बनीं हैं। झज्जर में भाजपा के जिले सिंह सैनी 6124 वोटों से जीतकर चेयरमैन बने हैं। उचाना में विकास काला चेयरमैन बने हैं। असंध में निर्दलीय सतीश कटारिया चेयरमैन बने हैं।

हांसी (हांसी नगर परिषद)
वार्ड-1 से प्रीति बिडलाना जीती
वार्ड-2 से हरि राम सैनी जीते
वार्ड-3 सुनील सैनी जीते
वार्ड-4 शकुतंला सैनी (बीजेपी) जीती
वार्ड-5 से नितिश शर्मा (इनेलो) जीते
वार्ड-6 से डा. बलवान (बीजेपी) जीते
वार्ड -7 नोविद्र बीजेपी जीते
वार्ड-8 कुकु सरदार
वाड 9 से अनिल बंसल जीते
वार्ड-10 से बेबी सिंगला (इनेलो) जीते
वार्ड 11 से प्रवीन वाल्मीकि (बीजेपी) जीते
वार्ड-12 से ज्योति कामरा (बीजेपी) जीती
वार्ड -13 से दीपक जीते (बीजेपी) जीते
वार्ड-14 से धर्मवीर (बीजेपी) जीते
वार्ड-15 राहुल जीते
वार्ड-16 से अनिता सिंगला (इनेलो) जीती
वार्ड-17 से सुनीता सैनी (इनेलो)
वार्ड-18 मोनू चौधरी (बीजेपी) जीते

जींद से इन उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

वार्ड नं- 2 से गीता ने जीत हासिल की वार्ड नं- 3 से अनिता रानी ने जीत हासिल की वार्ड नं- 4 से सीमा राणा ने जीत हासिल की वार्ड नं- 5 से अर्चना ने जीत हासिल की वार्ड नं- 6 से संजय ने जीत हासिल की वार्ड नं- 7 से सुनील ने जीत हासिल की।

फतेहाबाद से इन उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

वार्ड नं- 1 से राजू तुड़ेवाला जीते वार्ड नं- 2 से नीलांशी शर्मा जीते वार्ड नं- 3 से सुरेंद्र कुमार जीते वार्ड नं- 5 से सरोज रानी जीते वार्ड नं 4 से किरण नारंग जीते।

पिहोवा में नगर निकाय चुनाव में प्रधान पद के भाजपा प्रत्याशी आशीष चक्रपाणि जीते

वार्ड नंबर 1 से लाभ सिंह की जीत हुई
वार्ड 2 से 1 वोट से जीत जस्सी की धर्मपत्नी
वार्ड 3 पिंकी 287 वोट से जीत
वार्ड नंबर 4 से दीपिका शर्मा की जीत
वार्ड नंबर 5 से ज्योति जीती
वार्ड 6 से शंटी चोपड़ा जीते
वार्ड नंबर 7 से फूल सिंह
वार्ड नंबर 8 से गगन जीते
वार्ड 9 से विकी कौशिक जीते
वार्ड नंबर 10 से पराग धवन
वार्ड 11जयपाल कौशिक जीते
वार्ड 12 से सारिका कौशिक जीती
वार्ड 13 से दीपक प्रकाश महंत जीते
वार्ड 14 से दर्शना रानी जीती
वार्ड 15 से दलजीत सिंह जीते
वार्ड 16 राजेश जीते
वार्ड 17 से प्रिंस गर्ग

यह भी पढ़ें : हरियाणा नगर निकाय चुनाव रिजल्ट : मतगणना जारी, जानिए अभी कौन कहां से जीता

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox