इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल के मुकाबले आज केस में उछाल आया है। बता दें कि मंगलवार को कोरोना संक्रमण की संख्या 9,923 थी, वहीं आज के मामलों की संख्या 2,326 है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 12,249 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना की वजह से भारत में अब तक 5,24,903 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इस महामारी में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,31,645 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।
सोमवार के दिन कोरोना संक्रमण के 12,718 मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को देश भर में कोरोना के 9,923 मामले सामने आए थे। इन मामलों को देखते हुए देश भर में कोरोना मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बता दें कि वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 81,687 हो गए है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा नगर निकाय चुनाव रिजल्ट : मतगणना जारी, जानिए अभी कौन कहां से जीता