होम / गुरुग्राम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ से मुलाकात

गुरुग्राम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ से मुलाकात

• LAST UPDATED : June 22, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News: नवनियुक्त हरियाणा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का आज गुरुग्राम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मिलना हुआ। इस दौरान कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उनके आवास पर काफी गम्भीर और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। राज्सभा सांसद ने कहा कि ओमप्रकाश से मुलाकात कर काफी अच्छा लगा और अपना कीमती समय देने के लिए प्रदेशाध्यक्षा का आभार व्यक्त किया, वहीं इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्तिकेय शर्मा को हरियाणा राज्यसभा सांसद बनने पर मुंह मीठा करवाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

नवनियुक्त हरियाणा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़।

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय इनसे भी कर चुके हैं मुलाकात

ज्ञात रहे कि कार्तिकेय शर्मा इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उनके साथ मौजूद थे। इसके अतिरिक्त राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा प्रदेश भाजपा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे, कुलदीप बिश्नोई, अभय सिंह चौटाला से भी मुलाकात कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कार्तिकेय शर्मा के राज्य सभा सांसद बनने पर ब्राह्मण समाज ने सीएम का जताया आभार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT