होम / चंडीगढ़ में फिर से बढ़ने लगी कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या, एक दिन में 4 की मौत

चंडीगढ़ में फिर से बढ़ने लगी कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या, एक दिन में 4 की मौत

BY: • LAST UPDATED : June 23, 2022

इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Update : हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दूसरी बार कोविड -19 सकारात्मक परीक्षण किया है। 41 दिनों के बाद, हरियाणा ने बुधवार को 527 नए मामलों और 699 की वसूली के साथ एक कोविड की मौत की सूचना दी। मौत पंचकूला में हुई थी।

पंजाब में 134 नए मामले सामने आये। हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा से एक मौत की सूचना सामने आयी और 40 नए मामले सामने आए। हरियाणा के 10,11,421 की कुल संख्या में 9,97,915 वसूली, 10,622 मौतें और 2,861 सक्रिय मामले शामिल हैं।

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 278 मामले सामने आए। पंजाब में अमृतसर और लुधियाना में दो मौतों के केस दर्ज किये गए, जिसमे मरने वालों की संख्या 17,761 हो गई।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan-Laal Singh Chaddha Clash: आमिर की फिल्म संग टक्कर पर खुलकर बोले अक्षय, बोले- ‘क्लैश नहीं, 2 बड़ी फिल्में’

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: