इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर मोर्चा के जिला संयोजक हरीश कुमार ने कहा कि बेरोजगारी के मामले में हरियाणा पहले स्थान पर है। बेराजगारी युवाओं के लिए एक भयंकर रूप ले चुकी है। वहीं अग्निपथ योजना को लाने के बाद युवाओं के सपनों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से लाखों पद अलग अलग महकमों में रिक्त होने के बावजूद भी सरकार भर्ती नही कर रही है। उनका कहना है कि हरियाणा में लगभग 21 भर्तीया सरकार ने साजिश के साथ रद्ध की है। जिसके कारण युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि, पिछले करीब चार से पांच वर्ष में लाखों की संख्या में कई अलग अगल महकमों में से कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक रिटायर हुए पदों पर नई भर्ती नही की है। सरकार अपनी गलत योजनाओं व निर्णयों के चलते युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने लगी है। बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा ने प्रदेश के युवा को 25 जून को रोहतक में सरकार योजनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। विरोध प्रदर्शन में बंद पड़ी भर्तीयों को चालू करने की मांग करेंगे।