इंडिया न्यूज, India Coronavirus Update: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल के मुकाबले आज केस में उछाल आया है। बता दें कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की संख्या 17,336 थी, वहीं आज के मामलों की संख्या 15,940 है। बता दें कि, इस समय प्रतिदिन पाजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत पर बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना की वजह से भारत में अब तक 5,24,974 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं इस महामारी में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,61,481 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत है। देश भर में अब तक कुल 1,96,94,40,932 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।
शुक्रवार के दिन कोरोना संक्रमण के 17,336 मामले सामने आए थे गुरुवार की तुलना में 30% अधिक थे। इन मामलों को देखते हुए देश भर में कोरोना मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,495 मामले आने के बाद वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गए है।