होम / जानिये आज का कोरोना अपडेट, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 843 नए मामले

जानिये आज का कोरोना अपडेट, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 843 नए मामले

BY: • LAST UPDATED : June 25, 2022

इंडिया न्यूज, Corona Update: शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब में कोरोना के 651 और 144 नए मामले सामने आये, मोहाली में 1 मौत का मामला सामने आया। हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 48 नए मामले सामने आये, 21 सकारात्मक मरीजों को छूटी दे दी गयी।
हरियाणा राज्य की सकारात्मकता दर भी घटकर 4.12% हो गई। हरियाणा के गुड़गांव जिले में सबसे ज्यादा 402 मामले सामने आये है,फरीदाबाद में 93, पंचकुला में 55, रोहतक में 17, करनाल में 12 और हिसार में 11 मामले सामने आये हैं।

पंजाब में अब कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 17,764 है और 752 सक्रिय मामले हैं, जबकि हिमाचल में 259 मामले सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भीषण गर्मी, 29 जून को बारिश के आसार

कितने लोगों का किया गया टीकाकरण

शुक्रवार को पंजाब में 32,215 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 2,805 को पहली डोज और 29,410 को दूसरी डोज़ दी गयी। हरियाणा में पहली डोज़ 1,876 लोगों को, दूसरी डोज़ 11,356 लोगों को और बूस्टर डोज़ 18,432 लोगों को दी गई।

हिमाचल में, सकारात्मक मामलों में कांगड़ा जिले के 19, शिमला के 10, हमीरपुर के पांच, बिलासपुर, चंबा और मंडी के तीन-तीन, किन्नौर और सिरमौर जिले के 2 – 2 और ऊना का एक मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के बीकानेर जिले में 10वीं के टाॅपर्स में शामिल हुआ ऑटो ड्राइवर का नेत्रहीन बच्चा, IAS बनने का है सपना

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT