होम / Pathaan Motion Poster: शाहरुख खान की पठान मूवी का पोस्टर हुआ रिलीज, शाहरुख का खतरनाक लुक आया सामने

Pathaan Motion Poster: शाहरुख खान की पठान मूवी का पोस्टर हुआ रिलीज, शाहरुख का खतरनाक लुक आया सामने

BY: • LAST UPDATED : June 25, 2022

इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai) : बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से जानें जाने वाले शाहरुख खान के आज 30 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म दीवाना से एक्टिंग करियर की शुरुआत की शुरुआत करने वाले बॉलिवुड के किंग खान की अपकमिंग फिल्म पठान से बड़ा अपडेट भी सामने आया है। उनकी फिल्म पठान का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। यशराज फिल्म्स ने मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म पठान से शाहरुख के बेहद इंटेंस लुक को रिलीज किया है। ट्विटर पर पठान के पोस्टर और मोशन पोस्टर ने आते ही धमाल मचा दिया है और वह लगातार ट्रेंड हो रहे हैं।

पठान से सामने आया शाहरुख खान का लुक

mahaa.. on Twitter: "Here it is ! Solo Poster of Pathan Starring Shah Rukh  Khan and Another poster with John Abraham. ?? #Pathan #SRK #ShahRukhKhan  #JohnAbraham #DeepikaPodukone https://t.co/WpEBwU85Qq" / Twitter

पठान के मोशन पोस्टर में शाहरुख गन-फ्लेक्सिंग डेंजरस लुक में दिखाई दे रहे हैं, जो एक खतरनाक मिशन के लिए तैयार है इस लुक ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। #Pathaan #Srk #ShahRukhKhan से लेकर #30yearsofShahrukhkhan जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Karishma Kapoor: इस वजह से बच्चन खानदान की बहू नहीं बन पाईं करिश्मा, आज अकेले कर रही बच्चों की परवरिश

शाहरुख का दिल दहलाने वाला लुक हुआ लॉन्च

शाहरुख खान के स्टाइल और डैशिंग लुक्स कि आज भी दुनिया दीवानी है । शाहरुख की आखिरी फिल्म जीरो थी जो कि साल 2018 में रिलीज हुई इसके बाद शाहरुख को बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है। शाहरुख़ के फैंस उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। साल 2023 में शाहरुख 3 फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं । जिनमें नाम शामिल है राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देश फिल्म डंकी , निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जवान और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म पठान का । साल 2023 को शाहरुख खान का साल बताया जा रहा है और इस साल शाहरुख़ की कई फिल्मे आने वाली हैं ।

यह भी पढ़ें: Jug Jug Jeeyo First Review: ‘जुग जुग जियो’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानिए कैसी है वरुण धवन-कियारा आडवाणी की ये फिल्‍म

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT