इंडिया न्यूज, Corona Update : देश में कोरोना मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटे में 11,739 नए मामले सामने आये है। सक्रिय मामलों में 797 की बढ़ोतरी हुई ये मामले बढ़कर कुल 92,576 हो गए। संक्रमण दर 2.59 फीसदी दर्ज की गई। रविवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,89,973 हो गई। पिछले 24 घंटे में 25 लोगों ने अपनी जान गवा दी। इन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई है।
यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के हाल ही में रिलीज़ हुए नए गाने का हरियाणवी सिंगर ने दिया करार जवाब
पिछले 24 घंटे में 25 मौतें हुईं। इनमें से 10 मौतें केरल में, दिल्ली में 6, महाराष्ट्र में 4, पश्चिम बंगाल में 2 और हिमाचल, झारखंड व राजस्थान में एक-एक मौत के मामले सामने आये है। सक्रिय मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के 0.21 फीसदी है। वहीं, अब तक संक्रमित हुए मामलों में से 98.58 फीसदी ठीक हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.59 फीसदी है, और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 फीसदी है। और कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।
यह भी पढ़ें: Pathaan Motion Poster: शाहरुख खान की पठान मूवी का पोस्टर हुआ रिलीज, शाहरुख का खतरनाक लुक आया सामने