होम / जानिये आज का कोरोना अपडेट, पंजाब में हुई 3 की मौत

जानिये आज का कोरोना अपडेट, पंजाब में हुई 3 की मौत

BY: • LAST UPDATED : June 30, 2022

इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Update: बुधवार को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के तीन राज्यों में कोविड-19 के 948 नए मामले सामने आये, पंजाब से तीन मौतों के केस सामने आये।

हरियाणा में सामने आये 620 नए मामले

हरियाणा में 620 संक्रमित मामले पाए गए। पंजाब के लिए यह आंकड़ा 223 और हिमाचल के लिए 105 है।
हरियाणा में 2,632, पंजाब में 1,079 और हिमाचल में 507 सक्रिय मामले पाए गए। हरियाणा में 15,352 लोगों का टीकाकरण किया गया।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में मॉनसून की दस्तक, बरसात से मौसम हुआ सुहावना

पंजाब में सामने आए 52 नए मामले

मोहाली में 52 नए मामले सामने आए, लुधियाना में 39, पटियाला में 26, पठानकोट में 13, अमृतसर और बठिंडा में 12-12, जालंधर में 11, मानसा में नौ, फाजिल्का और रोपड़ में 8 – 8 नए मामले सामने आए। फरीदकोट, गुरदासपुर में छह, फतेहगढ़ साहिब में पांच, होशियारपुर और कपूरथला में चार-चार, मुक्तसर में तीन, मोगा में दो और बरनाला और नवांशहर में एक-एक।

हिमाचल प्रदेश में 39 कोरोना मामले सामने आये। कुल मिलाकर, राज्य में 2,86,061 सकारात्मक मामले हैं, जिनमें से 2,81,413 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4,122 मौतें हो चुकी है। नए मामलों में चंबा से 10, हमीरपुर से 5, कांगड़ा से 45, आदिवासी किन्नौर जिले से 5, कुल्लू से 3, लाहौल-स्पीति से 4, मंडी से 12, शिमला, सिरमौर और सोलन से 6 और ऊना से 3 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में स्कूलों का समय बदला, अब खुलेंगे 8 से 2.30 बजे तक

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT