होम / यूपी में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटी, 10 श्रद्धालुओं की मौत

यूपी में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटी, 10 श्रद्धालुओं की मौत

BY: • LAST UPDATED : June 23, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Pilibhit News:): उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में आज अलसुबह एक बड़ा हादसा हो जाने के कारण काफी जानी नुकसान हुआ। इस हादसे में जहां 10 लोगों की मौत हुई है वहीं करीब 6 लोग जख्मी भी बताए गए हैं जिनमें 2 की हालत काफी गंभीर है। वाहन में कुल 17 लोग सवार थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ड्राइवर को झपकी आने से हादसा

जानकारी के अनुसार पीलीभीत के गजरौला थाना इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप जा रही थी कि अचानक पेड़ से टकरा गई और हाईवे पर पलट गई। जैसे ही हादसा हुआ तो हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद वापस लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गया। हादसे में घायल होने वाले लोगों ने बताया कि सड़क हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ है।

हादसे में ये लोग मारे गए

इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें लक्ष्मी (28) पत्नी संजीव निवासी गोला, रचना (28) पत्नी कृष्णपाल निवासी गोला, सुशांत (14) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला, हर्ष (16) पुत्र संजीव निवासी गोला, खुशी (2) पुत्री संजीव निवासी गोला, सरला देवी (60) पत्नी लालमन शुक्ला निवासी गोला, आनंद (3) पुत्र कृष्णपाल निवासी गोला, लालमन (65) पुत्र नंदलाल निवासी गोला, श्यामसुंदर (55) पुत्र लालमन निवासी गोला और चालक दिलशाद (35) पुत्र आशिक निवासी गोला की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनावों में भाजपा का परचम

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: