इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Update: चंडीगढ़ में शुक्रवार को कोविड के 70 नए मामले सामने आये, चंडीगढ़ में अब सक्रिय संक्रमित मामले 546 हो गए है। कोई नई मौत का केस नहीं आया, 96 मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना वायरस की वजह से चंडीगढ़ में अब तक 1,165 लोगों की जान जा चुकी है।
बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिससे जिले में मरने वालों की कुल संख्या 1,154 हो गई। मृतक की पहचान 85 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। पीजीआई में उसने अपनी आखिरी सांसें ली। शुक्रवार को मोहाली में 28 नए मामले सामने आए जबकि 38 मरीज ठीक हो गए है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा सरकार जल्द लाएगी फिल्म एवं एंटरटेनमेंट पॉलिसी : मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 433 नए कोरोना केस