होम / आप सोनीपत में हैं तो चालान तो बनता है!

आप सोनीपत में हैं तो चालान तो बनता है!

• LAST UPDATED : August 19, 2020

सोनीपत/सन्नी मलिक

देश में कोरोना काल चल रहा है। जिसकी वजह से हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं. एक तरफ कोरोना का डर है. तो दूसरी तरफ आमदनी कम होने से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है और उसी के बीच नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस के द्वारा चालान किए जा रहे हैं. चालान किया जाना गलत नहीं है, लेकिन जब कागजात पूरे हों और चालान कट जाए तो गलत जरूर लगता है. ऐसा ही मामला सोनीपत के गोहाना बाईपास से सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

 

अगर आप सोनीपत में हैं और मोटरसाइकिल चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं यह खबर आपके लिए है. अगर आपके पास मोटरसाइकिल के कागजात हैं तो भी सोनीपत पुलिस आपका चालान काट सकती है. सोनीपत के गोहाना बाईपास में पुलिस नाके पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान किये जा रहे हैं. लेकिन इससे जुड़ा जो एक वीडियो वायरल हुआ है, वो चकित करने वाला है. वीडियो में एक युवक कहता नजर आ रहा है कि उसके पास मोटरसाइकिल के सभी कागजात हैं और हेलमेट भी लगा रखा है तो चालान किस बात का?

वहीं पुलिस कर्मचारी कहता है कि उसने पुलिस के कहने के बाद मोटरसाइकिल नहीं रोकी इसी बात का चालान किया जा रहा है. इसी वीडियो में दूसरी तरफ कुछ मोटरसाइकिल सवार ट्रैफिक नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें नहीं रोक रही.

वीडियो बनाने वाले हरदीप ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने गलत चालान किया है. उसके पास सभी कागजात थे. उसने पुलिस के कहे बगैर ही मोटरसाइकिल रोकी थी. पुलिस ने उसका  दो हजार का चालान किया है, जो बहुत ज्यादा गलत है.

इंडिया न्यूज हरियाणा की टीम ने इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी से भी बात की, लेकिन उन्होंने मामले की जानकारी होने से इनकार करते हुए बात करने से ही मना कर दिया. और अपनी कुर्सी से उठ कर चलते बने।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rahul Gandhi: सुबह-सुबह करनाल पहुंचे नेता राहुल गांधी, अमेरिका दौरे में एक युवक से किए वादे को निभाया
Bhupinder Singh Hooda : पंजाब से ज्यादा हरियाणा का युवा नशे की दलदल में…, सरकार आते ही नशे काे जड़ से उखाड़ फेंकेंगे
Haryana Election-BJP: भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी, बीजेपी नेता किरण चौधरी ने किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: कांग्रेस में वापस आई खटपट की अटकलें, प्रचार में क्यों नहीं दिख रही कुमारी शैलजा
Chandigarh DAV College: ‘अकेले में मिल सकते हैं’, आधी रात को छात्राओं के फोन पर पहुंचा यह मैसेज, कोई और नहीं कॉलेज के प्रोफेसर का था संदेश
Haryana Polls 2024 : सांसद नवीन जिंदल ने किया दावा- नहीं बननी कांग्रेस की सरकार, 8 को भाजपा का पलड़ा ही होगा भारी
Haryana Election 2024: ‘मैं तो चाय पीने गया था’, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का BJP में यू-टर्न
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox