इंडिया न्यूज, Bollywood News (Mumbai): बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के ट्रेलर की खूब प्रशंसा की। कृति सैनन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्जुन कपूर की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ ट्रेलर पोस्ट को अपनी स्टोरी के जरिये साँझा किया। इस ट्रेलर को साझा करते हुए, कृति सैनन ने श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत मूल ‘एक विलेन’ फिल्म के प्रसिद्ध संवाद का जिक्र करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, “ऐ विलेन फैब ट्रेलर !!”
कृति सैनन ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ फिल्म की स्टार कास्ट और निर्माताओं को भी टैग किया। हाल ही में 30 जून को निर्माताओं ने फिल्म के ऑफिसियल ट्रेलर का अनावरण किया, जो 2014 की हिट फिल्म ‘एक विलेन’ का अगला पार्ट है।
ट्रेलर की शुरुआत एक बैठक से हुई जहां एक अधिकारी ने अपनी प्रस्तुति दी और 2014 की फिल्म एक विलेन में अभिनेता रितेश देशमुख द्वारा निभाए गए सीरियल किलर राकेश महाडकर के बारे में बात करता है। फिर वह आगे बताता है कि आठ साल बाद एक नया खलनायक कैसे आया। नया खलनायक उन महिलाओं को प्रेरणा देता है, जो अपने शिकारी के प्यार का बदला नहीं लेती।
इस क्लिप ने सभी को हैरान कर दिया कि असली खलनायक कौन है। जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर इस फिल्म में आमने सामने रोल प्ले करते नज़र आ रहे है। साथ ही इस ट्रेलर में जॉन दिशा पटानी के साथ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं, वहीं अर्जुन तारा सुतारिया के साथ रोमांटिक सीक्वेंस शेयर करते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कॉफ़ी विद करण के सीजन 7 में आप देख सकते है ये नई जोड़ियां
मोहित सूरी द्वारा अभिनीत और टी-सीरीज़ और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा तैयार की गयी ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में जॉन अब्राहम और डायरेक्टर पहली बार एक साथ काम करते नज़र आएंगे। अर्जुन कपूर इससे पहले मोहित के साथ ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में काम कर चुके हैं। दिशा पटानी ने मोहित की आखिरी निर्देशित फिल्म ‘मलंग’ में अभिनय किया।
काम के मोर्चे पर, ‘अर्जुन पटियाला’ अभिनेता अगली बार टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपथ-भाग 1’ में दिखाई देने वाले है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : करनाल में जस्सी गिल व बब्बल राय ने रैंप पर मचाई धूम, उमड़ी भीड़