होम / हरियाणा: यमुनानगर में महिला को उतारा ऐसे मौत के घाट

हरियाणा: यमुनानगर में महिला को उतारा ऐसे मौत के घाट

BY: • LAST UPDATED : July 4, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News : हरियाणा के जिला यमुनानगर के साढौरा कस्बे में एक युवक द्वारा महिला की निदर्यता के साथ हत्या करने का मामला सामने आया है। बता दें कि साढौरा-दोसड़का रोड से महज 30 फीट दूर गांव कनीपला में एक युवक ने महिला के चेहरे पर पहले इंटों से वार किया। युवक यहीं पर नहीं रूका, उसने लगातार वार कर उसे बाद में कुएं में धक्का दे दिया। आरोप है कि कुएं में गिरने के बाद भी आरोपी ने महिला के ऊपर लगातार इंटें और पत्थर बरसाए। जिस कारण महिला की मौत हो गई।

मृतक महिला की हुई पहचान, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। मौके पर डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी, थाना साढौरा एसएचओ दिनेश, सीआईए-वन इंचार्ज नरेंद्र खटाना पहुंचे। मृतका की पहचान साढौरा के गांव ईस्माइलपुर निवासी निर्मला-36 के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने मृतका के देवर संजू की शिकायत पर गांव भोगपुर निवासी जसबीर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला जिंदा है या मर गई…

वहीं इस बारे में जब पूर्व सरपंच ने जसबीर से बात की तो वह कहने लगा कि उसने कुएं से किसी महिला के चिल्लाने की आवाज सुनी थी, लेकिन नौकर ने आरोपी जसबीर को पहचान लिया। इसके बाद आरोपी फिर फरार हो गया। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी यह देखने के लिए आया था कि महिला जिंदा है या फिर मर गई।

जल्द गिरफ्तारी होगी : दिनेश

इस मामले में थाना साढौरा एसएचओ दिनेश का कहना है कि निर्मला की हत्या के आरोप में गांव भोगपुर के जसबीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहार फरार है। पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही है। शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हादसा, बच्चों सहित 16 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : देश में आज 16 हजार से ज्यादा नए मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: