होम / भारतीय शेयर मार्कीट में आज इतनी तेजी

भारतीय शेयर मार्कीट में आज इतनी तेजी

BY: • LAST UPDATED : July 4, 2022

इंडिया न्यूज, Share Market Update: सोमवार को भारतीय शेयर मार्कीट में शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स में 300 अंकों की मजबूती देखने में आई है। निफ्टी भी संभलकर 15,800 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है। बता दें कि आज सेंसेक्स 326 अंकों की बढ़ौत्तरी हासिल कर 53,234 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 83 अंक चढ़कर 15835 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 6 में गिरावट और 24 में बढ़ौत्तरी रही।

निफ्टी मेटल्स इंडेक्स में 1.2% तक की गिरावट

इससे पहले, ग्लोबल बाजारों में मंदी की रुख के कारण आज जब बाजार खुले तो भारतीय शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। इस दौरान, निफ्टी मेटल्स इंडेक्स में 1.2% तक की गिरावट देखने को मिली है।

यहां मंदी-यहां तेजी

कोमोडिटीज बाजार में मंदी की आशंका के कारण आयरन और स्टील की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है। इस बीच बाजार में टाटा पावर के शेयरों में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। डीमार्ट के शेयरों में भी 3 प्रतिशत तक की तेजी रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा हादसा, बच्चों सहित 16 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : देश में आज 16 हजार से ज्यादा नए मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: