होम / सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हत्या के बाद हत्यारोपियों ने ऐसे किया था खुशी का इजहार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हत्या के बाद हत्यारोपियों ने ऐसे किया था खुशी का इजहार

• LAST UPDATED : July 5, 2022

इंडिया न्यूज, Punjab News (Sidhu Moosewala Murder Case): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारोपियों ने मिलकर जश्न मनाया था। बता दें कि एक वीडियो मिला है, जिसमें वे एक गीत पर झूमकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। कार में पंजाबी गाना रब ने मेहर कर दी चल रहा है। वीडियों में सेभी 5 आरोपी हाथों में हथियार दिखाते भी नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर उनके पास 15 से ज्यादा पिस्टल नजर आ रहे हैं।

इस आरोपी के मोबाइल से मिला वीडियो

बता दें कि कल दिल्ली पुलिस दी स्पैशल टीम ने सोनीपत के शार्प शूटर अंकित सेरसा को काबू किया था। इसी दौरान उसके मोबाइल से एक वीडियो मिला था। जिसमें अंकित के साळा ही दीपक मुंडी, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और सचिन भिवानी आधुनिक हथियारों के साथ चलती कार में हथियारों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि चुनावों के दौरान भी उसके बेटे की 8 बार हत्या की कोशिश की गई। खतरे के बावजूद मान सरकार ने गनमैन वापस ले लिए।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

ज्ञात रहे कि 29 मई की शाम को मूसेवाला जब थार जीप से निकले तो बोलेरो में शार्प शूटर्स पहले से ही ताक लगाए बैठे थे। उन्हें कनाडा से लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से निर्देश मिल चुके थे। अङ-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में ​​​​​​​शार्प शूटर फौजी, कशिश और केशव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज अदालत में पुलिस करेगी पेश

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: