होम / डेरामुखी नकली : याचिका को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रूख

डेरामुखी नकली : याचिका को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रूख

• LAST UPDATED : July 5, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Deramukhi fake or Real Case): राम रहीम नकली या असली, यह मामला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा। क्योंकि दावा करने वाले अशोक कुमार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में जाने को कहा है।

उन्होंने कहा कि 25 अगस्त, 2017 को सुनारिया जेल में बंद किए गए डेरामुखी को बदल दिया गया है। उनका साफ कहना है कि पैरोल से बाहर निकले राम रहीम नकली हैं। इस बात को साबित करने के लिए अब वे अब देश की सर्वोच्च अदालत यानि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

संगत को मिला है हाव-भाव में बदलाव

अधिवक्ता ने कहा कि मैं अकेला नहीं जो राम रहीम के नकली होने की बात कह रहा हूं, बल्कि बागपत डेरे में जो संगत उनसे मिलने गई थी उन्होंने भी ऐसा महसूस किया है। इतना ही नहीं बाबा के हाथ का साइज और कद भी बढ़ा हुआ है। उन सभी ने याचिका दर्ज कराई थी जिसे कल हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।

याचिका रद्द करने के ऑर्डर का अब इंतजार

अशोक कुमार ने कहा कि जब हाईकोर्ट से याचिका रद करने का ऑर्डर मिलेगा तो उसमें डिस्मिस करने का जो भी कारण होगा उसे लेकर ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचेंगे। यह भी बता दें कि राम रहीम का आधार कार्ड अभी हाल ही में अपडेट किया गया है और जिस महिला ने अपडेट कराया था, उसके खिलाफ भी केस चल रहा है।

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हत्या के बाद हत्यारोपियों ने ऐसे किया था खुशी का इजहार

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox