होम / हरियाणा में 6 जुलाई से बारिश के आसार

हरियाणा में 6 जुलाई से बारिश के आसार

• LAST UPDATED : July 5, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana Forecast update: एक जुलाई के बाद अब सबकी नजर आगे के दिनों में होने वाली बारिश पर टिकी हुई हैं। बता दें कि अबकी बार हरियाणा में मॉनसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी और प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई।

इसी कड़ी में सामने आया है कि मानसून बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है, जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से मॉनसूनी हवाएं राज्य की तरफ आने तथा उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है।

आज छिटपुट बारिश की संभावना

वातावरण में नमी की अधिकता से हरियाणा में 5 जुलाई को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है, वहीं 6 जुलाई से 8 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर हवाओं व गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान उत्तर हरियाणा के जिलों में मध्यम से तेज बारिश तथा पश्चिम एवं दक्षिण हरियाणा के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है।

ये कहना है मौसम विभाग का

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग डॉ. मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष ने उपरोक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले दिनों मौसम में परिवर्तन की संभावना है।

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हत्या के बाद हत्यारोपियों ने ऐसे किया था खुशी का इजहार

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox