इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Update: पंचकूला में बुधवार को कोविड के 40 नए मामले सामने आए, वहीं मोहाली में 39 और चंडीगढ़ में 57 मामले पाए गए। इन दिनों कोरोना से कोई मौत की सूचना नहीं मिली है।
पंचकूला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुक्ता कुमार के मुताबिक, दर्ज किए गए 45,319 मामलों में से 44,733 मामले ठीक हो चुके हैं और सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल से इन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 171 तक पहुंच गए। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कुल 6,35,231 सैंपल लिए जा चुके हैं। पंचकुला जिले में कोरोना से 415 मौतें हो चुकी हैं।
मोहाली में सामने आए 97,055 मामलों में से 95,638 मामलें ठीक हो चुके हैं। 261 एक्टिव केस हैं। जिले का टोल टैली 1,156 है। चंडीगढ़ में सकारात्मकता दर 4.88% थी जबकि सक्रिय मामले 396 हैं। पुष्टि किए गए मामले 94,181 हैं जिनमें 1,165 मौतें शामिल हैं। इनमे से ठीक होने वालों की संख्या 92,620 है।
यह भी पढ़ें : Mukhtar Abbas Naqvi Resigns : मुख्तार अब्बास नकवी का कैबिनेट से इस्तीफा