इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona News: चंडीगढ़ में शुक्रवार को 141 व्यक्तियों की कोविड -19 सकारात्मक जांच की गयी। और 63 नए मामले पाए गए, पंचकुला में 32 और मोहाली में 46 नए मामले सामने आए।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खत्म नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Accident In Chitrakoot: पिकअप ने 8 लोगों को कुचल, 6 की मौत
यह भी पढ़ें : नहर में दरार पड़ने पर कई गांव खतरे के साये में