होम / Haryana Panchayati Elections: हरियाणा में पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू: दो चरणों में होंगे चुनाव, पंच के लिए मतपत्र से होगा मतदान

Haryana Panchayati Elections: हरियाणा में पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू: दो चरणों में होंगे चुनाव, पंच के लिए मतपत्र से होगा मतदान

• LAST UPDATED : July 10, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana Panchayati Elections): हरियाणा में पंचायती चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के निर्देश के बाद तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव दो चरणों में किए जाएंगे। पहले चरण में पंच और जिला परिषद व बीडीसी का चुनाव दूसरे चरण में होंगे।

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने सभी डीसी को लिखे पत्र में बताया है कि, पंच पद के लिए चुनाव मतपत्र से किया जाएगा। जबकि जिला परिषद सदस्यों, बीडीसी और सरपंच के चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे।

धनपत सिंह ने सभी DC को लिखा पत्र 

22 जुलाई को वोटर सूचियों की घोषणा के बाद आपत्तियां का निपटारा कर आयोग चुनाव की घोषणा की जाएगी। इसके बाद चुनाव के लिए गांवों में एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाना होगा। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने सभी डीसी को लिखे पत्र में कहा कि सरकारी मशीनरी को ठीक दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि चुनाव जिम्मेवारी केवल अनुभवी अधिकारियों को ही सौंपी जाए। हर जिले में सभी डीसी ड्यूटी के लिए जरूरी कर्मचारियों की संख्या का हिसाब लगा लें। हर वोटिंग बूथ में ईवीएम और चुनाव के समय काम आने वाली सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। (Haryana Panchayati Elections)

वोटिंग बूथ पर दी जाए व्यवस्था (Haryana Panchayati Elections)

वोटिंग बूथ का सही से चयन कर रोशनी व शौचालय इत्यादि व्यवस्था की जाए। मौके पर पुलिस विभाग के कर्मचारीयों को मुहैया कराने की मांग भेज दी जाए ताकि बूथ पर हिंसा, लूट या किसी भी प्रकार की कोई घटना ना हो। प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था कर लें। चुनाव में किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों की ड्यूटी उनके पैतृक गांव में न लगाई जाए।

Haryana Panchayati Elections

यह भी पढ़ें: Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 341 नए कोरोना मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT