इंडिया न्यूज, Chandigarh News (Corona Update): रविवार को हरियाणा में कोविड-19 के 296 नए मामले सामने आये और पंजाब में ठीक होने वालों की संख्या 290 और 157 नए मामले पाए गए। हिमाचल प्रदेश में कोविड -19 से एक की मौत और 71 सकारात्मक मामलों की सूचना मिली है।
हरियाणा में कोरोना मामलों की संख्या 10,19,732 , ठीक होने वालों की संख्या10,07,158 और कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10,628 तक है सक्रिय मामलों की संख्या 1,923 तक पहुंच गई है । सक्रिय मामलों में से केवल 75 अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें : Markanda River: नदी उफान पर, 10 हजार क्यूसेक तक पहुंचा पानी
हिमाचल में अब कुल 2,87,535 मामले सामने आए हैं, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 1,139 और ठीक होने वालों की संख्या 2,82,253 हो गयी हैं कोरोना से 4,124 मरीजों की मौत हो चुकी है। हिमाचल में अब तक कोविड-19 के लिए कुल 47,16,216 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 44,28,681 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव रही। शनिवार की शाम हिमाचल में सात बजे तक कुल 655 लोगों की जांच की जा चुकी है।
हरियाणा में पहली डोज 272 को, जबकि दूसरी डोज 1,301 व्यक्तियों को और बूस्टर डोज 5,097 व्यक्तियों को दी गई। पंजाब में 4,436 लोगों को टिका लगाया गया।
यह भी पढ़ें : India Coronavirus Today:जानिये भारत में आज फिर इतने केस आए