होम / PM Modi Inaugurates Deoghar Airport : रोजगार और व्यापार के खुलेंगे नए अवसर : पीएम

PM Modi Inaugurates Deoghar Airport : रोजगार और व्यापार के खुलेंगे नए अवसर : पीएम

BY: • LAST UPDATED : July 12, 2022

इंडिया न्यूज, Jharkhand News (PM Modi Inaugurates Deoghar Airport): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज झारखंड के देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। तदोपरांत वे यहां से वे 10 किलोमीटर रोड शो कर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे। वहीं पीएम ने पूजा के बाद देवघर कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित किया और कहा कि हम जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। PM Modi Inaugurates Deoghar Airport

कोलकाता की फ्लाइट को हरी झंडी

वहीं पीएम ने एयरपोर्ट में उद्घाटन के दौरान कोलकाता की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने कहा कि आज 16 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास से झारखंड के विकास को काफी बल मिलेगा। आज देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से झारखंड के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा। रोजगार और व्यापार के भी नए अवसर खुलेंगे।

झारखंड में बनेंगे 3 और एयरपोर्ट

कार्यक्रम में सिंधिया ने बताया कि झारखंड में आने वाले दिनों में कुल 3 और एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे। सबसे पहले बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके साथ-साथ राज्य से कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए 14 नए एयर रूट भी शुरू किए जाएंगे।

आम वर्ग को भी आसानी से उपलब्ध हो रही हवाई सुविधा

प्रधानमंत्री ने कहा कि आम से आम वर्ग को भी आसानी से हवाई सुविधा उपलब्ध हो रही है। उड़ान योजना की बात करें तो पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। वहीं पीएम ने एयरपोर्ट से ही देवघर में AIIMS के 250 बेड वाले अस्पताल का भी उद्घाटन किया।

राज्यों के विकास से देश का विकास

प्रधानमंत्री कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास होता है। देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।

यह भी पढ़ें: We Women Want: दूसरे एपिसोड में दीप्ति नवल ने पुरानी यादें की ताजा

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Health: लालू को एम्स में नहीं पढ़ने दी गई गीता

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT