होम / देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे, पत्नी व अंगरक्षकों के साथ पहुंचे मालदीव

देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे, पत्नी व अंगरक्षकों के साथ पहुंचे मालदीव

• LAST UPDATED : July 13, 2022

इंडिया न्यूज, कोलंबो (Sri Lankan President Rajapaksa Fled The Country) : आर्थिक तबाही के बीच भड़के जन विद्रोह के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे बुधवार तड़के देश छोड़कर भाग गए है। राजपेक्ष वायुसेना के विमान से अपनी पत्नी व अंगरक्षकों के साथ भागकर मालदीव की राजधानी माले पहुंच गए।

आज ही वे इस्तीफा देने वाले थे, लेकिन उसके पहले वह देश छोड़कर चले गए। श्रीलंका के पीएमओ ने इसकी पुष्टि की है कि राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है। बीते दिनों सैकड़ों लोग राष्ट्रपति भवन में घुस गए थे। उसके बाद से राजपक्षे गायब थे। इसी बीच उन्होंने एलान किया था कि वे 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे।

वायुसेना ने भी जारी किया बयान

श्रीलंका की वायुसेना के मीडिया निदेशक ने आज सुबह बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो अंगरक्षकों को मालदीव ले जाया गया है। उनके विमान को उड़ान भरने के लिए आव्रजन, सीमा शुल्क और रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दी थी। 13 जुलाई की सुबह उन्हें वायु सेना का विमान उपलब्ध कराया गया।

सूत्रों का कहना है कि 73 साल के राजपक्षे की वेलैना एयरपोर्ट पर मालदीव सरकार के प्रतिनिधियों ने अगवानी की। वे स्थानीय समयानुसार आज सुबह करीब 3 बजे माले पहुंचे। उनके भाई व पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने भी श्रीलंका छोड़ दिया है।

Sri Lankan President Rajapaksa Fled The Country

यह भी पढ़ें: PM Modi Inaugurates Deoghar Airport : रोजगार और व्यापार के खुलेंगे नए अवसर : पीएम

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: