होम / घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट वेज बिरयानी

घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट वेज बिरयानी

• LAST UPDATED : July 13, 2022

इंडिया न्यूज, Veg Biryani Recipe: यह बहुत सिम्पल और आसान रेसिपी है यह बनाने में जितनी आसान होती है खाने में उतना ही टेस्टी लगती है जिसमें चावलों के साथ सब्जियों का मिश्रण मिलेगा।

वेजिटेबल बिरयानी की सामग्री

Veg Dum Biryani - Restaurant Style | Video - NISH KITCHEN

  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1/4 कप प्याज कद्दूकस
  • 1 टी स्पून अदरक लहसुन
  • 2 कप मिक्स वेजिटेबल, बारीक कटा हुआ
  • 2 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडरस्वादानुसार नमक
  • 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर1 टी स्पून हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 1 कप उबले हुए चावल
  • 1/2 कप हरा धनिया

ये भी पढ़े: Symptoms of Dengue in Children: बच्चों में डेंगू के पाए जाने वाले लक्षणों को कैसे पहचाने, जानिए

वेजिटेबल बिरयानी बनाने की वि​धि

  1. सबसे पहले तेल गर्म करके इसमें जीरा डाले।

2. इसमें बाद इसमें प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर ब्राउन होने तक भूनें।

3. अब इसमें सब्जियां डालकर उन्हें धीमी आंच पर फ्राई करें।

4. इसमें धनिया पाउडर, गरम मसाला, हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डालें।

5. इन्हें ढककर 5 मिनट तक पकाएं और इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स करें, इसके बाद हरा धनिया डालें।

6. पानी पूरी तरह सूख जाना चाहिए। इसमें से आधे चावल निकाल चावल की एक परत लगाए।

7. इसी तरह दोबारा सब्जी और चावल की परत लगाएं।

8. अब धीमी आंच पर इसे 10 मिनट के लिए ढक कर पकाएं और हरा धनिया डालकर गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े: Benefits Of Avocado: कोलेस्ट्रॉल की समस्या से बचे रहने के लिए करे इस फल का सेवन, जाने

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT