होम / India Coronavirus: भारत में आज केस 20 हजार के पार

India Coronavirus: भारत में आज केस 20 हजार के पार

• LAST UPDATED : July 14, 2022

इंडिया न्यूज, India Coronavirus update: देशभर कई महीनों के बाद एक बार फिर दोबारा कोरोना बम फूट गया है। जी हां, अब केस 15000 या 18000 नहीं बल्कि 20000 के भी पार हो गए हैं। कोरोना केसों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज पिछले 24 घंटों में 20,139 नए मामले सामने आए है जिसने एक बार फिर चिंता को बढ़ा दिया है। कल 16,906 मरीज सामने आए थे लेकिन आज के केसों को देखा जाए तो यह कल की तुलना में 3233 अधिक है। India Coronavirus update

इतने लोगों ने तोड़ा दम (India Coronavirus update)

India Coronavirus

India Coronavirus

वहीं कोरोना के इस दौर में 24 घंटों में दौरान 38 मरीज दम तोड़ गए हैं। कल 45 मरीजों की मौत हुई थी। देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,36,076 हो गई है जोकि कल की तुलना में 3,619 अधिक है। इस वायरस से अब तक कुल 52,55,57 लोगों की मौत हुई है।

Free Covid Precaution Doses : बुस्टर डोज को लेकर चलेगा अब 75 दिवसीय विशेष अभियान

ऐसे करें बचाव

Booster Dose

Booster Dose

  1. सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
  2. हर व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें।
  3. अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  4. अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  5. जब आपकी बारी हो तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  6. खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 365 नए कोरोना मामले

यह भी पढ़ें : Covid 19 In India Today : नहीं थम रहा कोरोना, आज फिर 17000 के करीब पहुंचे केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT