विधानसभा सत्र से पहले कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. 26 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय सत्र के लिए स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने व्यवस्था दी है कि सत्र में आने से 3 दिन पहले की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है.
आज चंडीगढ़ में हरियाणा निवास और MLA हॉस्टल में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. हरियाणा निवास में अधिकारियों के टेस्ट हो रहे हैं. जबकि MLA हॉस्टल में स्टॉफ का कोरोना टेस्ट हो रहा है.
विधायक और मंत्री अपने क्षेत्रों में टेस्ट करा रहे हैं. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी कोरोना टेस्ट कराया है.