होम / असंध अस्पताल में फायरिंग करने वाले 2 आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल, पिंडारा में पुलिस ने दबोचा

असंध अस्पताल में फायरिंग करने वाले 2 आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल, पिंडारा में पुलिस ने दबोचा

• LAST UPDATED : July 17, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले में असंध के एक निजी अस्पताल में फायरिंग करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच जींद के पिंडारा गांव के पास शनिवार की रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें दों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने निजी अस्पताल में दाखिल करवाया और दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में और दूसरे के हाथ में गोली लगी है।

8 जुलाई को अस्पताल में की थी फायरिंग

ज्ञात रहे कि, इन बदमाशों ने 8 जुलाई को असंध के मीनाक्षी अस्पताल में दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग की थी, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। इस वारदात के बाद पुलिस इनका पीछा कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली की फायरिंग करने वाले बदमाश गांव पिंडारा के निकट आने वाले हैं। करनाल पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच गई और बदमाशों को घेर लिया।

एक बदमाश के हाथ और एक के पैर में लगी गोली 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, बदमाशें ने खुद को घिरा देख कर भागने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान करनाल पुलिस स्पेशल डिटेक्टिव पुलिस इंस्पेक्टर मोहनलाल और दूसरे पुलिसकर्मी बच गए। जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश घायल हो गए। जिसमें एक बदमाश के हाथ और एक के पैर में गोली लगी हैं।

जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया। इनमें से एक की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी मोहित तथा दूसरे की उत्तरप्रदेश के हाथरस निवासी शोभित के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

करनाल के पुलिस इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि उन्हें शनिवार रात मीनाक्षी अस्पताल में फायरिंग करने वाले बदमाशों के बादे में सूचना मिली। जो की जींद के पिंडारा गांव के निकट छिपे हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने भागने की कोश्शि में पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाग में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। (Haryana News)

Two Miscreants Injured in Encounter

यह भी पढ़ें : हरियाणा के कल्लूराम ने 50 वर्ष में 4 हजार फुट ऊंची पहाड़ी को काटकर बनाया तालाब, बने जज्बे से मानवता की मिसाल

यह भी पढ़ें : Hisar Train Accident: हरियाणा के हिसार में एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने से तीन लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox