होम / Rohtak Factory Blast : फैक्टरी में ब्लास्ट, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

Rohtak Factory Blast : फैक्टरी में ब्लास्ट, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

BY: • LAST UPDATED : July 18, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Rohtak Factory Blast): हरियाणा के जिला रोहतक में आज एक फैक्टरी बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि आईएमटी स्थित आटो फैक्टरी में सोमवार की सुबह ब्लास्ट हो गया जिसमें दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं। Rohtak Factory Blast

वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो फैक्टरी में हड़कंप मच गया। फिलहाल हादसे में घायल हुए मजदूरों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में दाखिल करवा दिया गया है। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस बल व प्रशासन मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। हादसे में जो 2 मजदूर मारे गए हैं उन मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रमेश व बिजेंद्र के रूप में हुई है, जो कि फैक्ट्री में ही मजदूरी का कार्य करते थे।

जानिये कैसे हुआ ब्लास्ट (Rohtak Factory Blast)

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह फैक्टरी में मजदूर अपने-अपने कार्यों में लगे हुए थे कि इसी दौरान गैस की पाइप लाइन ब्लास्ट हो गई। जैसे ही पाइप लाइन ब्लास्ट हो गई तो शोर सुनकर आसपास के मजदूर घटना स्थल की ओर भागे। फिलहाल इस ब्लास्ट में 2 मजदूरों की मौत हो गई है वहीं कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है।

ये मजदूर मारे गए

हादसे में जो मजदूर माने गए हैं उनमें रमेश और बिजेंद्र नामक दो मजदूरों की पहचान हुई है। वहीं फैक्टरी में जैसे ही हादसा हुआ और लोगों और अन्य मजदूरों को मालूम हुआ कि हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं तो गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है, जिस कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। फिलहाली मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। Rohtak Factory Blast

यह भी पढ़ें : Major Accident In Madhya Pradesh : यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, इतने लोगों के मिले शव

यह भी पढ़ें : Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी, शाम 6 बजे तक होगी मतदान प्रकिया

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT