होम / Vice Presidential Candidate Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ उम्मीद्वार घोषित, महेन्द्रगढ़ में खुशी का माहौल

Vice Presidential Candidate Jagdeep Dhankhar : उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ उम्मीद्वार घोषित, महेन्द्रगढ़ में खुशी का माहौल

• LAST UPDATED : July 18, 2022

सरोज यादव, Haryana News (Vice Presidential Candidate): भाजपा व एनडीए द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को उम्मीद्वार घोषित किए जाने से उनके सुसराल में खुशी का माहौल है। जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का उनकी पत्नी के मायके पक्ष सतनाली तहसील व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से गहरा लगाव है। Vice Presidential Candidate Jagdeep Dhankhar

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा जगदीप धनखड़ के ससुर स्व. होशियार सिंह माधोगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परम शिष्य रहे हैं। झुंझुनू जिले के किठाना गांव के निवासी जगदीप धनखड़ का विवाह स्व. होशियार सिंह व भगवती देवी की इकलौती पुत्री डॉ. सुदेश धनखड़ (Sudesh Dhankhar) के साथ 1 फरवरी 1979 में महेंद्रगढ़ की सतनाली तहसील में हुआ था।

यह भी जानें

Vice Presidential Candidate

कस्बा सतनाली में देश के भावी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ का घर

होशियार सिंह का परिवार हरियाणा गठन से पहले 1960 में राजस्थान के बुहाना तहसील के गांव झारोडा से लगभग 5 किलोमीटर दूर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ की सतनाली तहसील में आकर रहने लगा था। बता दें कि होशियार सिंह का निधन 2007 में हुआ, जबकी उनकी पत्नी भगवती देवी का निधन 2016 में हुआ।

होशियार सिंह की चार संतानों में 3 बेटे व एक बेटी है। उनका बड़ा बेटा महिपाल सिंह सतनाली में रहता है तथा एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त हो चुका है, दूसरा बेटा सुशील बलवदा सुप्रीम कोर्ट में सीनियर अधिवक्ता है। उनकी बेटी डॉ. सुदेश धनखड़ तीसरे नंबर पर है जिनका देश के भावी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से विवाह हुआ था। चौथे नंबर पर उनका पुत्र प्रवीण बलवदा राजस्थान उच्च न्यायालय में सीनियर अधिवक्ता है तथा वे बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे।

1960 में सतनाली आकर बस गए थे

देश के भावी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के सबसे छोटे साले प्रवीण बलवदा ने बताया कि वे मूल रूप से सतनाली से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर झारोडा गांव के रहने वाले हैं लेकिन वे अपने परिवार सहित हरियाणा गठन से पहले लगभग 1960 में सतनाली आकर बस गए थे। उनका पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से पारिवारिक गहरा रिश्ता रहा है। रामबिलास शर्मा उनके पिता के प्रिय शिष्यों में से एक थे और उनका निरंतर परिवार के साथ आना-जाना रहता है।

माधोगढ़ सीनियर सेकेंडरी से की थी डॉ. सुदेश ने 10वीं

प्रवीण बलवदा ने बताया कि उनकी बहन डॉ. सुदेश धनखड़ ने भी माधोगढ़ सीनियर सेकेंडरी से ही मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि आज उनके बहनोई को भाजपा व एनडीए ने देश का उपराष्ट्रपति घोषित किया है, वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी कहा कि वे अपने आपको बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उनके प्रिय गुरु होशियार सिंह की पुत्री डॉ. सुदेश धनखड़ के पति जगदीप धनखड़ देश के उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।

विवाह में हुए थे शामिल पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा

Ram Bilas Sharma

Ram Bilas Sharma

रामबिलास शर्मा ने कहा कि जगदीप धनखड़ व डॉ. सुदेश धनखड़ के विवाह में वे शामिल हुए थे तथा उसके गुरु होशियार सिंह के घर में होने वाले हर कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब उसके लिए व महेन्द्रगढ़ क्षेत्र के लिए बड़े गौरव की बात है कि देश के भावी उपराष्ट्रपति का ससुराल महेन्द्रगढ़ में है।

यह भी पढ़ें : Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी, शाम 6 बजे तक होगी मतदान प्रकिया

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox