होम / India Corona Update : भारत में आज 21,000 को भी पार कर गए केस

India Corona Update : भारत में आज 21,000 को भी पार कर गए केस

• LAST UPDATED : July 21, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update: देशभर में कोरोना अपने पांव तेजी से फैलाता जा रहा है जो कि सभी के लिए फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के नए मामलों में फिर उछाल दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटे में 21,566 नए मामले सामने आए हैं। India Corona Update

सक्रिय केस भी बढ़कर इतने लाख हुए

India Corona

India Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो भारत में अब कोरोना के एक्टिव केस 1,48,881 तक जा पहुंचे हैं। बुधवार की तुलना में आज सक्रिय केस में 3227 का इजाफा हुआ है। दैनिक संक्रमण दर 4.25% दर्ज की गई है। कल जहां कोरोना के 20,557 नए केस सामने आए थे वहीं आज उसकी तुलना में 1009 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। हालांकि, बीते 24 घंटे में 18,294 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।

इतने लोगों ने दम तोड़ा

India Corona Death

India Corona Death

गुरुवार को कोरोना से 45 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,25,870 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार द्वारा 75 दिनों तक बुस्टर डोज निशुल्क लगाई जा रही है।

चीन से फैला पूरे विश्व में वायरस

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना वायरस का दंश झेला है। बात करें तो 2019 में पहली लहर आई, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है।

चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में कई लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा। अगर आज की बात की जाए तो देश में अभी भी कोरोना वायरस अपने पांव जमाए बैठा है। लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

यह भी पढ़ें : Sanyukt Kisan Morcha Decision : हरियाणा में 31 जुलाई को 4 घंटे तक रहेगा चक्का जाम

यह भी पढ़ें : DSP Surendra Singh: DSP सुरेंद्र सिंह का आज राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: