होम / India vs West-Indies: भारत vs वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला आज

India vs West-Indies: भारत vs वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला आज

• LAST UPDATED : July 22, 2022

इंडिया न्यूज, Sports News (India vs West-Indies): भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे खेला जाएगा। वहीं भारत टीम इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम करके यहां पहुंची है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी होने वाला है।

WI में भारत की लगातार 16 साल से जीत

भारत ने वेस्टइंडीज के घर में लगातार 16 साल से जीत दर्ज करता आ रहा है। वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में साल 2006 के वनडे सीरीज में हराया था। उसके बाद भारत ने चार बार वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ उसी के घर में हर बार जीत हासिल की है। बात दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल नौ वनडे सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें से पांच बार भारत ने जीत दर्ज की है।

इस वनडे सीरीज में भारत टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम से जुड़ जाएंगे। (India vs West-Indies)

शिखर धवन संभालेंगे भारतीय टीम की कमान

India vs West-Indies

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का आराम दिया गया है। इस वजह इस वनडे सीरीज में भारत टीम की कप्तनी शिखर धवन को सौंपी गयी है। वहीं रविंद्र जडेजा का इस सीरीज में भारत टीम का उप कप्तान चुना गया है। हालांकि बता दें कि, जडेजा के घुटनों में चोट लग गई है। जिस वजह उनका पहले मैच में खेल पाना अभी निश्चय नही है। जडेजा को लेकर आखिरी फैसला मेडिकल टीम की सलाह के बाद लिया जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 

India Playing XI

कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

West Indies Playing XI

कप्तान निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, रोमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल,अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ

India vs West-Indies

यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: