होम / Backward Class Certificate in Haryana : एक क्लिक से बनवा सकेंगे पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, सीएम ने लॉन्च की ऑनलाइन सेवा

Backward Class Certificate in Haryana : एक क्लिक से बनवा सकेंगे पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, सीएम ने लॉन्च की ऑनलाइन सेवा

• LAST UPDATED : July 22, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Backward Class Certificate in Haryana): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा को लॉन्च किया। इसके माध्यम से अब पात्र व्यक्ति महज एक क्लिक से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इसके माध्यम से लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। ऑनलाइन सेवा से ज्यादा लाभ मिलेगा। Backward Class Certificate in Haryana

22 लाख ने पीपीपी में किया रजिस्ट्रेशन

family identity card

family identity card

ऑनलाइन सेवा की लॉन्चिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अभी तक 22 लाख पिछड़ा वर्ग के परिवारों ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 19 लाख परिवारों की इनकम पीपीपी के माध्यम से वैरिफाई हो चुकी है। इनका डाटा अपडेट कर दिया गया है। यह परिवार सरल पोर्टल के माध्यम से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

इनकम वैरिफिकेशन अभी बाकी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बचे हुए परिवारों की इनकम वैरिफिकेशन का काम अभी चल रहा है, जिनकी इनकम वैरिफिकेशन अभी बाकी है और यदि उन्हें पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र चाहिए तो वह जैसे ही सरल पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करेंगे, तत्काल प्राथमिकता देते हुए उनकी इनकम वैरिफिकेशन करवाई जाएगी और जल्द से जल्द उनका पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरल पोर्टल से उपलब्ध होने वाले पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र पर एडीसी के हस्ताक्षर होंगे।

लॉन्चिंग अवसर पर ये रहे मौजूद

इस लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, एसीएस पीके दास, डॉ. सुमिता मिश्रा, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास गुप्ता, प्रबंध निदेशक पीसी मीणा, सचिव वित्त सोफिया दहिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। Backward Class Certificate in Haryana

यह भी पढ़ें : National Flag Adoption Day : भारत की आन, बान एवं शान का प्रतीक है राष्ट्रध्वज तिरंगा : मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox