होम / Fortified Flour : हरियाणा में फोर्टिफाइड आटे की गुणवत्ता पर समझौता नहीं किया जाएगा : दुष्यंत चौटाला

Fortified Flour : हरियाणा में फोर्टिफाइड आटे की गुणवत्ता पर समझौता नहीं किया जाएगा : दुष्यंत चौटाला

• LAST UPDATED : July 22, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Fortified Flour) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले फोर्टिफाइड आटे की गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

गरीब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार मुस्तैद

राज्य सरकार का प्रयास है कि पोषक तत्वों से भरपूर इस फोर्टिफाइड राशन से गरीब लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस आटे की सप्लाई के बाद लोगों के स्वास्थ्य पर पड़े सकारात्मक प्रभाव का आंकलन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट दी जाए।

Fortified Flour

Fortified Flour

डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने यहां विभाग द्वारा पायलट के तौर पर 5 जिलों में राशन डिपुओं के माध्यम से दिए जा रहे आटे की गुणवत्ता, आपूर्ति एवं प्रभाव के बारे में समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इन जिलों से आ रहा फोर्टिफाइड आटा

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिन पांच जिलों (अंबाला, यमुनानगर, करनाल, रोहतक व हिसार) में राशन डिपुओं के माध्यम से फोर्टिफाइड आटा वितरित किया जा रहा है, उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, खराब आटा वितरित करने की शिकायतें किसी भी कीमत पर नहीं आनी चाहिएं। उन्होंने यह भी कहा कि फोर्टिफाइड आटे की छोटी पैकिंग बनाई जाए, ताकि पैकिंग खोलने पर खराब होने की संभावनाएं कम हों।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, हैफेड के प्रबंध निदेशक एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक ए. श्रीनिवास, कान्फेड के प्रबंध निदेशक जयबीर सिंह आर्य के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 555 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox