इंडिया न्यूज, MP News (MPPEB Group 3 Recruitment 2022): मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने (MPPBP) ग्रुप-03 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एमपीपीईबी ने सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन व अन्य 2557 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 01 अगस्त से लेकर 16 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर 2022 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजें से दोपहर 12.00 बजे तक व दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजें से शाम 5.30 बजे तक होगी।
आवेदन शुल्क सामान्य,अन्य राज्य : 560 रुपये व एससी,एसटी,ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 310 रुपये का भुगतान करना होगा । इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए निम्न आयु 18 व अधिकतम 40 वर्ष होना आवश्यक हैं । वहीं भर्ती संबंधी जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पाठ्यक्रम, वेतनमान, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी के लिए जारी अधिसूचना देखें ।
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 01/08/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/08/2022
भुगतान परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 16/08/2022
सुधार अंतिम तिथि: 21/08/2022
परीक्षा तिथि: 24/09/2022
श्रेणीनुसार आवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य राज्य: 560/-
एससी / एसटी / ओबीसी: 310/-
पोर्टल शुल्क शामिल करें
परीक्षा शुल्क का भुगतान केआईओएसके पर नकद के माध्यम से करें या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड का भुगतान करें
MPPEB विभिन्न समूह 3 पदों की निर्धारित आयु सीमा विवरण 2022
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
एमपी पीईबी ग्रुप-3 विभिन्न पद भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
MPPEB सब इंजीनियर और अन्य पद 2022
- रिक्ति विवरण कुल: 2557 पोस्ट
- पोस्ट नाम टाइप कुल पोस्ट
- एमपीपीईबी समूह 3 पात्रता
- एमपी पीईबी ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022
प्रत्यक्ष 2198
- संपर्क (संविदा)111
- बकाया 248
- कुल 2557
- पोस्ट वार पात्रता विवरण जल्द ही अपडेट किया गया।
MPPEB ग्रुप-3 भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022 कैसे भरें
- ग्रुप-03 सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा -2022 के पदों के लिए मध्य प्रदेश पीईबी की भर्ती।
- मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
MPPEB प्रोफाइल पंजीकरण:
- मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अपना प्रोफाइल बनाना होगा। प्रोफाइल बनाने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए, तभी प्रोफाइल में ई-केवाईसी होगा, जिनका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, उन्हें एक बनाना होगा एमपी आॅनलाइन कियोस्क के माध्यम से बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रोफाइल।
सांसद रोजगार पंजियान :
- मध्य प्रदेश व्यावसायिक बोर्ड में भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को प्रोफाइल के साथ-साथ मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय में भी पंजीकरण कराना होगा।
- जिन उम्मीदवारों ने अपना प्रोफाइल और रोजगार पंजीकृत कराया है, उन्हें अब आवेदन करना होगा जो 01 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 तक चलेगा।
- अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।
ये भी पढ़े: THDC Engineer Recruitment 2022: THDC इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर के 109 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि
ये भी पढ़े: CSIR IITR Lucknow Recruitment 2022: CSIR IITR लखनऊ में जूनियर सचिवालय सहायक के पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन तिथि
Connect With Us: Twitter Facebook