इंडिया न्यूज, Haridwar Road Accident: हरिद्वार में रविवार की सुबह सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डाक व बाइक सवार कांवड़ियों की धर्मनगरी में भारी भीड़ उमड़ने की साथ साथ ही हादसों का दौर भी शुरू हो गया है।
कलियर मोड पर रतमऊ नदी के पुल के ऊपर हुए सड़क हादसे में बदायूं के रहने वाले एक कांवड़िए चंद्रपाल की मृत्यु हो गई। उसके दो साथी नेकराम व शिवम घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शिवम ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : India Corona Update: देशभर में पिछले 24 घंटे में 20,279 नए कोरोना मामले
कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में सड़क किनारे सो रहे दो कांवड़ियों के ऊपर टैंकर चढ़ गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से आक्रोशित हुए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। उसके बाद मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मामला शांत करवाया।
दूसरी ओर कनखल थाना क्षेत्र के ही प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे बाइक सवार दोनों कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 516 नए कोरोना केस