इंडिया न्यूज़, India vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे क्वींस पार्क ओवल में आज शाम 7.00 बजे खेला जाएगा। भारत टीम इस सीरीज में पहला मुकाबले में 3 रन से जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज टीम आज का यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। ऐसे में आज का यह मुकाबला बेहत रोमांचक होने वाला है।
भारत आज का मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि, अगर भारत की टीम आज के मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी और यह एक वर्ल्ड रिकार्ड होगा। इतिहास में अब तक कोई भी टीम किसी के खिलाफ लगातार 12 सीरीज नहीं जीत पाई है। वेस्टइंडीज ने भारत को आखरी बार 2006 में हराया था।
इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और प्रसार भारती पर किया जाएगा। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान/अर्शदीप सिंह
कप्तान निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स
India vs WI 2nd ODI
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर PM मोदी सहित अन्य दिग्गजों ने दी बधाई