होम / जाखल के तलवाड़ा गांव में बिजली अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने का आरोप

जाखल के तलवाड़ा गांव में बिजली अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने का आरोप

• LAST UPDATED : September 3, 2020

जाखल मंडी/योगेश खनेजा

उपमंडल के गांव तलवाड़ा के किसानों ने बिजली विभाग के जेई सहित बडे अधिकारियों पर लोड चेक करने के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया है. की सूचना पाकर विधायक देवेंद्र सिंह बबली गांव पहुंचे और समस्या बारे में जानकारी ली.

मामले की जानकारी लेने के बाद विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने निगम के एक्सईन, एसडीओ और जेई को मौके पर बुलाकर उक्त किसान का निगम द्वारा भेजा गया 40 किलोवाट का बिल दिखाया. बबली ने लोड के नाम पर किसान को परेशान करने की बात निगम के सीएमडी शत्रुजीत कपूर को फोन कर बताई.

गांव तलवाड़ा के किसान बलविंद्र सिंह के खेत में 40 एचपी का ट्रांसफार्मर लगा है. लेकिन विभाग की टीम का कहना है कि लोड 47 किलोवाट है. किसान ने मामले के बारे में विधायक को सूचना देकर निगम के अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया.

विधायक देवेंद्र सिंह बबली रात में ही गांव पहुंचे और निगम के एक्सईन, एसडीओ और जेई को बुलाकर जांच की बात कही। इस दौरान विधायक ने जिले के डीसी, निगम के एसई और सीएमडी शत्रुजीत कपूर से बात कर अधिकारियों पर किसानों को परेशान करने की बात करते हुए जांच करवाने की मांग की.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT