इंडिया न्यूज, Earthquake in Philippines : फिलीपींस में भूकंप के आज तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के केंद्र की बात करें तो केंद्र फिलीपींस के 14 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व डोलोरेस में था वहीं यह भी बता कदें कि मनीला में 300 किलोमीटर से अधिक दूर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। Earthquake in Philippines
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप में अभी तक किसी के जानी नुकसान की खबर नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि ईमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई भवनों की खिड़कियां टूटने के समाचार भी आए हैं।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप सुबह 8:43 बजे आया। जैसे ही धरती में कंपन हुई तो लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और हिलती ईमारतों को देखकर कांप उठे। भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।
फिलीपींस में मई में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। 22 मई को रात 9.50 बजे फिलीपींस के बुंगाहन में धरती में कंपन हुई थी। रिक्टर पैमाने की बात करें तो यह 6.1 तीव्रता का भूकंप था। हालांकि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।
वही, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होने की बात की है। जानकारी रहे कि फिलीपीन भूकंप के लिहाज से काफी संवदेनशील क्षेत्र है। देश में 1990 में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में करीब 2,000 लोग मोर गए थे। Earthquake in Philippines
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 कल से होंगी शुरू