होम / National Herald case LIVE Updates : सोनिया गांधी से आज इतने घंटे हुई पूछताछ, नया नोटिस नहीं

National Herald case LIVE Updates : सोनिया गांधी से आज इतने घंटे हुई पूछताछ, नया नोटिस नहीं

BY: • LAST UPDATED : July 27, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi New (National Herald case LIVE Updates) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 3 घंटों तक पूछताछ की। ईडी ने उन्हें अब तक कोई नया नोटिस नहीं दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने सोनिया गांधी से पूछा कि यंग इंडिया के लेन-देन से जुड़ी बैठकों के बारे पूछा कि आपके घर 10 जनपथ पर कितनी बैठक हुई। National Herald case LIVE Updates

मालूम रहे कि सोनिया से पहले दिन 3 घंटे पूछताछ की। उसके बाद 26 जुलाई को 6 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वहीं देशभर में सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर बवाल मचा हुआ है। चहुंओर कांग्रेस का प्रदर्शन देखा जा सकता है, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। Sonia Gandhi ED Appearance 3rd Day

सोनिया गांधी से अभी तक इतने सवाल पूछे जा चुके (National Herald case LIVE Updates)

सोनिया गांधी से 2 दिन पहले 75 सवाल ईडी द्वारा पूछे जा चुके हैं। सोनिया ने कहा कि कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेन-देन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ही देखते थे।

देश को पुलिस स्टेट बना दिया : राहूल गांधी

Sonia Gandhi ED Appearance 3rd Day
Sonia Gandhi ED Appearance 3rd Day

कल यानि मंगलवार को राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था। पुलिस ने हिरासत में तब तक रखा जब तक दूसरे दौर की पूछताछ खत्म नहीं हुई। सभी सांसदों को संसद के पास विजय चौक पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने कहा कि देश को पुलिस स्टेट बना दिया गया है।

राहुल से भी 40 घंटों की हो चुकी है पूछताछ

वहीं राहुल गांधी से भी नेशनल हेराल्ड मामले में 40 घंटों की पूछताछ हुई थी। उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की गई। दो दिनों की पूछताछ के बाद आज तीसरा दिन है जब सोनिया को ईडी के समक्ष पेश होना होगा।

ये नेशनल हेराल्ड केस

आपको जानकारी दे दें कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वर्ष 2012 में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका डाली थी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और आॅस्कर फर्नाडीज पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप लगाया गया था।

यह भी बता दें कि स्वामी ने 2,000 करोड़ रुपए की कंपनी को मात्र 50 लाख में खरीदे जाने को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी। National Herald case LIVE Updates

यह भी पढ़ें : 5G Auction : जानिए भारत में कल इतनी लगी बोली

यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 में नहीं खेलेंगे नीरज चोपड़ा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Safai Karamcharis Commission : चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं, कहा- समस्याओं का जल्द निकाला जाएगा समाधान
Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा
Jind News : ‘वे सरकारी कमेटी के व्यक्ति हैं..’, ‘गिरगिट’ की तरह से रंग बदलना ही उनका काम, जगदीश सिंह झिंडा आखिर किस पर साधा निशाना
HSGMC Election को लेकर वार-पलटवार शुरू, बलजीत सिंह दादूवा ने कहा हकों पर डाका मारने वालों और हकों के पहरेदारों की बीच मुकाबला
Rohtak PGI : एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए रोहतक पीजीआई ने कसी कमर, जानें किस तरह की तैयारियों में जुटा पीजीआई प्रबंधन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT