इंडिया न्यूज, Haryana News (Haryana governments gift on Rakshabandhan): हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा (Haryana Transport Minister Moolchand Sharma) ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है, ताकि प्रदेश की बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को आज स्वीकृति प्रदान कर दी है। यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी तथा 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैन्डर्ड बसों में दी जाएगी।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। इस समय चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Arpita Mukherjee Bengal SSC Scam : तीसरे ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी
यह भी पढ़ें : Bengal SSC Scam : अर्पिता के फ्लैट से मिले इतने करोड़ कि चौंक जाएंगे आप